धौलपुर : जिले में बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली दो महिलाओं ने अपने परिचितों पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. कोर्ट के मार्फत दर्ज कराई गए मामले में पुलिस ने दोनों महिलाओं का मेडिकल करा कर जांच शुरू कर दी है.
मामले को लेकर बाड़ी कोतवाली थाना एसएचओ शिवलहरी मीणा ने बताया कि दोनों महिलाएं एक ही कॉलोनी की हैं. दोनों महिलाओं ने कोर्ट के माध्यम से दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों महिलाओं का मेडिकल करा दिया है. दोनों महिलाओं के पर्चा बयान लिए जा रहे हैं. मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें.शादी का झांसा देकर 24 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय महिला ने इस्तगासे के माध्यम से दर्ज कराए गए परिवाद में आरोप लगाया है कि वह 4 दिसंबर 2024 को दोपहर के वक्त घर पर अकेली थी. महिला के बच्चे स्कूल पढ़ने गए थे. इस दौरान परिचित युवक घर में घुस गया और घटना को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. इतना ही नहीं आरोपी अपने परिजनों को साथ लेकर पहुंच गया और पीड़िता के पति के साथ लाठी डंडों से मारपीट की है.
वहीं, दूसरी महिला ने पड़ोसी पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. 25 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि वह 3 दिसंबर 2024 को घर पर अकेली थी. इसी दौरान उसका पड़ोसी घात लगाकर घर में घुस गया. घर में घुसकर आरोपी ने दुष्कर्म किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.