गाजीपुर: मोहम्दाबाद विधानसभा के रेवतीपुर थानांतर्गत नागदीलपुर ग्रामसभा में गंगा घाट पर छठ पूजा में नहाने गए दो किशोरों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई. शुक्रवार सुबह यह हादसा हुआ. इसके बाद गांव में मातम का माहौल है. छठ पर्व पर किशोरों की मौत के कारण घर पर चीख पुकार मच गई. किशोरों की डूबने से मौत होने की पुष्टि जमानिया सीओ रामकृष्ण ने की.
छठ पूजा के दौरान हुआ हादसा; गाजीपुर में गंगा में डूबने से दो किशोरों की मौत
गाजीपुर में छठ पूजा के दौरान दो किशोरों की मौत हो गयी. गंगा नदी में स्नान करने के दौरान हादसा हो गया.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 8, 2024, 3:34 PM IST
|Updated : Nov 8, 2024, 4:27 PM IST
जमानिया सीओ राम कृष्ण ने कि शुक्रवार सुबह छठ पूजा के दौरान गंगा नदी में नहाते समय ये हादसा हुआ. पुलिस ने नदी में डूबे किशोरों के शवों को नदी से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. बताया जा रहा है कि नगदीलपुर गांव के रहने वाले 17 वर्षीय सर्वजीत चौधरी और 14 वर्षीय अरुण चौधरी अपने परिजनों के साथ छठ पूजा के लिए गंगा घाट पर पहुंचे थे.
इस दौरान दोनों गंगा में नहाते समय गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरों को नदी से बाहर निकाला. इस दौरान दोनों किशोरों की मौत हो चुकी थी. दोनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छठ पूजा के दौरान हुए इस हादसे से दोनों किशोरों की मौत से गांव में मातम का माहौल है.
ये भी पढ़ें-खैर उपचुनाव; सपा का इस सीट अब तक नहीं खुला खाता, क्या डाॅ. चारु बना पाएंगी इतिहास?