चित्तौड़गढ़ : जिले के भूपाल सागर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम को तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक भैंस चराने गए थे. भयंकर गर्मी के चलते दोनों तालाब में नहाने चले गए, जहां दोनों तालाब में डूब गए. हालांकि, जब देर तक घर नहीं पहुंचे तो एक युवक की बहन तलाश करते तालाब के पास पहुंची, जहां उसे उनके कपड़े मिले. उसके बाद बहन की सूचना पर उनकी तलाश शुरू की गई और ग्रामीणों ने दोनों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस उपाधीक्षक कपासन अनिल सारण ने बताया कि ये घटना कानाखेड़ा ग्राम पंचायत के सांवरिया खेड़ा में हुई. गांव के 19 वर्षीय सूरज सालवी पुत्र बद्रीलाल और कमलेश गोस्वामी पुत्र सुरेश गोस्वामी जंगल में भैंस चराने गए थे. भयंकर गर्मी के चलते दोनों नहाने के लिए तालाब में उतर गए, जहां दोनों गहरे पानी में उतर गए. दोनों की भैंस अपने-अपने घर पहुंच गई, लेकिन दोनों घर नहीं पहुंचे. इसे देखते हुए कमलेश की बहन उनकी तलाश में निकली. गांव के पास तालाब पर दोनों के कपड़े देखकर वो घबरा गई और ग्रामीणों को बुला लिया. ग्रामीणों ने तालाब में कूदकर दोनों को निकाला और फिर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूपाल सागर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.