कोटा:इंटरनेशनल ओलिंपियाड का एस्टॉनोमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स फॉर जूनियर (आईओएए) का आयोजन इस बार 3 से 10 अक्टूबर के बीच नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुआ. इसमें 19 देश की टीमों ने भाग लिया. यहां 8 गोल्ड मेडल में से 2 गोल्ड मेडल व 1 सिल्वर मेडल भारत के स्टूडेंट लेकर आए हैं. तीनों ही स्टूडेंट कोटा की कोचिंग संस्थान से जुड़े हैं. इनमें से दो ने कोटा में रहकर ही ओलंपियाड की तैयारी की थी. शुक्रवार को कोटा पहुंचने पर इनका स्वागत किया गया.
दुविधाओं का समाधान होता है तुरंत:मूल रूप से दिल्ली निवासी और गोल्ड मेडल लाने वाले सुमंत गुप्ता का कहना है कि वे बीते 1 साल से कोटा में है और ओलंपियाड की तैयारी कर रहे थे. वर्तमान में अभी जेईई मेन व एडवांस्ड की तैयारी कर रहे हैं. कोटा में काफी अच्छा स्टडी का एनवायरमेंट है. यहां पर फैकल्टी भी काफी अच्छी है. हमें तत्काल मेंटर भी मिल जाते हैं, ताकि कोई भी दुविधा होने पर हम उसे तुरंत सॉल्व कर सकें. कोटा से ऑनलाइन तैयारी कर गोल्ड मेडलिस्ट बने शशांक कौंडिल्य का कहना है कि आईजीएसओ में उनका नंबर नहीं आ पाया. ऐसे में वह परेशान था, लेकिन उन्हें प्लान बी के बारे में पता नहीं था. इसके बाद फैकल्टी ने उन्हें एस्ट्रोनॉमी और एस्ट्रोफिजिक्स ओलंपियाड में भेज दिया. जहां पर वह गोल्ड मेडल लाने में सफल हुए हैं.
पढ़ें:International Science Olympiad : कोटा के स्टूडेंट्स ने लहराया परचम, अब तक 34 गोल्ड जीते