राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में 15 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - Police Seized Liquor

Two liquor smugglers arrested in Dungarpur, डूंगरपुर की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर से 15 लाख की शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. दोनों तस्कर पशु आहार की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे थे. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Two liquor smugglers arrested in Dungarpur
Two liquor smugglers arrested in Dungarpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 30, 2024, 3:29 PM IST

डूंगरपुर.जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान-गुजरात सीमा के रतनपुर बोर्डर से अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त किया. कंटेनर से 15 लाख की शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी पशु आहार की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे थे. फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. डूंगरपुर डीएसपी राजकुमार राजोरा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंटर स्टेट बोर्डर पर कड़ी निगरानी व चेकिंग की जा रही है. इसी के तहत शनिवार सुबह बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बोर्डर पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की. बिछीवाड़ा थाना अधिकारी कैलाश सोनी के साथ ही पुलिस टीम ने गाड़ियों को रुकवाकर तलाशी ली.

इसी दौरान एक कंटेनर को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें पशु आहार की आड़ में अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी. इस पर पुलिस ने कंटेनर को जब्त करते हुए चालक सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया. उसके बाद पुलिस ने शराब की गिनती की तो कंटेनर से 175 कार्टन शराब बरामद हुई. वहीं, शराब को जब्त कर लिया गया है. साथ ही पुलिस की ओर से इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें -मिट्टी के कट्टों की आड़ में ट्रेलर में अवैध शराब की तस्करी, 45 लाख की शराब जब्त - Seized Illegal Liquor

इधर, पुलिस ने भरतपुर निवासी इमरान और हरियाणा निवासी शेफुन को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि फिलहाल गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शराब को गुजरात में कहां सप्लाई करना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details