डूंगरपुर.जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान-गुजरात सीमा के रतनपुर बोर्डर से अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त किया. कंटेनर से 15 लाख की शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी पशु आहार की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे थे. फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. डूंगरपुर डीएसपी राजकुमार राजोरा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंटर स्टेट बोर्डर पर कड़ी निगरानी व चेकिंग की जा रही है. इसी के तहत शनिवार सुबह बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बोर्डर पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की. बिछीवाड़ा थाना अधिकारी कैलाश सोनी के साथ ही पुलिस टीम ने गाड़ियों को रुकवाकर तलाशी ली.
इसी दौरान एक कंटेनर को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें पशु आहार की आड़ में अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी. इस पर पुलिस ने कंटेनर को जब्त करते हुए चालक सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया. उसके बाद पुलिस ने शराब की गिनती की तो कंटेनर से 175 कार्टन शराब बरामद हुई. वहीं, शराब को जब्त कर लिया गया है. साथ ही पुलिस की ओर से इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है.