हल्द्वानी: मुखानी थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक अवैध बंदूक और एक अवैध तमंचा व चार कारतूस बरामद किये हैं. बताया जा रहा है कि पकड़े गए तस्करों का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया एसओजी और मुखानी पुलिस को सूचना मिली कि हल्द्वानी में अवैध हथियारों की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. कालाढूंगी रोड बावनडाट नाला, बसानी रोड थाना मुखानी के पास एक कार को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो कर के अंदर एक अवैध 312 बोर बंदूक और एक 12 बोर का तमंचा, चार 12 बोर के कारतूस बरामद किये गये.