दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्‍ली के सदर बाजार इलाके के एक मकान में लगी भीषण आग, दो मासूम की मौत - Sadar Bazar Delhi Fire Incident

उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक इमारत में आग लगने से दो लड़कियों की मौत हो गई. फिलहाल, स्थानीय पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

सदर बाजार इलाके के एक मकान में लगी भीषण आग
सदर बाजार इलाके के एक मकान में लगी भीषण आग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 2, 2024, 5:53 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ती गर्मी के साथ-साथ आग लगने की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके से सामने आया है, जहां एक आवासीय इमारत में आग लगने से 14 वर्षीय लड़की और उसकी 12 वर्षीय बहन की दम घुटने से मौत हो गई है.

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "दोपहर 2.07 बजे आग लगने की सूचना मिली. पांच दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग एक घर में लगी थी. दमकल कर्मियों ने कुछ लोगों को वहां से बचाया.

वहीं, पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीना ने कहा कि सदर बाजार पुलिस थाने को आग लगने की सूचना मिली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा,' सदर बाजार के चमेलियन रोड पर एक घर आग की लपटों में घिरा हुआ है. उन्होंने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि इमारत धुएं से भर गई थी. गैस मास्क का इस्तेमाल करते हुए बचाव दल बड़ी मुश्किल से इसमें प्रवेश कर पाए. दो लड़कियाँ पहली मंजिल के बाथरूम के अंदर फंसी हुई थीं.

पुलिस उपायुक्त ने कहा, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि बाथरूम में फंसी दो लड़कियों को दरवाजा तोड़कर बचाया गया और अस्पताल भेजा गया. फिलहाल आग बुझा दी गई है और उसे ठंडा करने की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, पुलिस उपायुक्त ने कहा कि क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है, आगे की कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details