अलवर.जिले के बड़ौदामेव पुलिस थाना क्षेत्र के घाट का बास व शीतल के बीच स्थित छतरी के पास सब्जी तोड़ने के लिये रुपारेल नदी पार कर रही दो सगी बहनों की नदी के पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गईं. बड़ौदा मेव थाना एएसआई हरिमन ने बताया कि थाना क्षेत्र के घाट का बास गांव निवासी दो सगी बहने धौली (11) व संजना (10) पुत्री स्व. प्यारेलाल बैरवा सोमवार की शाम सब्जी के लिये जंगली करेले तोड़ने के लिये घर से गई थी.
घाट का बास व शीतल के बीच स्थित छतरी के पास दोनों रुपारेल नदी के दूसरे किनारे पर लगे जंगली करेले तोड़ने के लिये दोनों बहनें रुपारेल नदी को पार कर रही थी. नदी पार करने के दौरान एक बहन का पैर पल से फिसल गया जिससे वो नदी में गिर गई और पानी में डूबने लगी, तो दूसरी बहन ने पानी मे डूब रही बहन को बचाने का प्रयास किया. इस बीच दोनों बहनें पानी में डूब गईं. आसपास में खेतों में काम रहे लोगों व चरवाहों को घटना के बारे में पता लगा तो लोग नदी में कूदे और पानी मे डूबी दोनों बहनों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक दोनों बहनों की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो चुकी थी.