वाराणसी:जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. चितईपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बने तालाब पर नहाने गई तीन बहनों में से दो की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच कर रही है. एक साथ दो बहनों की मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक, चितईपुर क्षेत्र में कॉलोनी के पास ही एक तालाब है. चितईपुर के रहने वाले टैंपो ड्राइवर संतोष उपाध्याय की तीन बेटियां लाडो (13), लवली (10) और लाली (7) गुरुवार को नहाने गई थीं. तालाब में नहाते समय गहरे पानी जाने की वजह से लडो और लाली की डूबकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के मदद से दोनों शव को बाहर निकाला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है . की सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में लोग तालाब के पास जुट गए और परिवार वालों को हिम्मत देते नजर आए.
प्रत्यक्षदर्शी रमेश ने बताया कि तीनों बच्चियों पहले कपड़ा धुल रही थी और आपस में खेल रही थी. सबसे पहले बड़ी बहन लाडो पानी में गई और उसने दोनों बहन को बुलाया. देखते-देखते वह चीख पुकार करने लगी. जब तक हम लोग पहुंचे तब तक दो बच्चियां डूब गई थीं. वहीं, लवली को तालाब में उतरकर सुरक्षित बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर बच्ची का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है की हालत स्थिर है.
चितईपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचकर गोताखोर को बुलाया गया. इसके बाद दोनों बच्चियों के शवों को तालाब से बाहर निकल गया. शवों को पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
तालाब में नहाते समय दो बहनों की डूबकर मौत, एक को ग्रामीणों ने बचाया - Varanasi News - VARANASI NEWS
यूपी के वाराणसी में तालाब में नहा रही दो सगी बहनों की डूबकर मौत हो गई. जबकि एक बहन को ग्रामीणों ने बचा लिया. फिलहाल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![तालाब में नहाते समय दो बहनों की डूबकर मौत, एक को ग्रामीणों ने बचाया - Varanasi News चितईपुर में दो बहनों की तालाब में डूबने से मौत.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-05-2024/1200-675-21428908-thumbnail-16x9-varansi.jpg)
चितईपुर में दो बहनों की तालाब में डूबने से मौत. (Photo Credit: Etv Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 9, 2024, 7:43 PM IST