सहरसा: बिहार के सहरसा में बीते बुधवार को स्नान करने के दोरान दो बहनों की पानी में डूबने से मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. आज गुरुवार के दिन शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मामला महुआ बाजार स्थित बलेठा गांव का है.
डूबने से दो बहनों की मौत:मृतक बच्ची की पहचान रंजीत मंडल की 10 वर्षीय बेटी स्वाति कुमारी और 8 वर्षीय बेटी सोनाक्षी कुमारी के रूप में हुई है. दोनों बच्ची की मौत तालाब में स्नान करने के दौरान हुई है. वहीं घटना को लेकर मृत बच्ची के पिता रंजीत मंडल ने बताया कि बड़ी बच्ची तालाब में स्नान करने गयी थी. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से वो डूबने लगी. दूसरी बच्ची बड़ी बहन को डूबते देख उसे बचाने गई थी लेकिन दोनों बहनों की डूबकर मौत हो गई.
"बड़ी बेटी तालाब में नहाने गई थी, उसका पैर फिसल गया और वो डूबने लगी. उसे देख छोटी बेटी तालाब के पास उसे बचाने गई लेकिन दोनों गहरे पानी में डूब गए. जबतक परिजन घटना स्थल पर पहुंचे, तबतक दोनों बहनों की मौत हो गई."-रंजीत मंडल, मृतक बच्ची का पिता