उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड कांग्रेस सचिव समेत दो नेता 6 साल के लिए निष्कासित, एक ने ज्वाइन की भाजपा - TWO CONGRESS LEADERS EXPELLED

उधम सिंह नगर के दो वरिष्ठ कांग्रेस नेता 6 साल के लिए निष्कासित. एक नेता ने भाजपा की सदस्यता ली.

Two Congress leaders expelled
कांग्रेस के प्रदेश सचिव समेत 2 नेता 6 साल के लिए निष्कासित, एक ने भाजपा की ज्वाइन (PHOTO- UTTARAKHAND CONGRESS ADN BJP)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 7, 2025, 10:15 PM IST

Updated : Jan 7, 2025, 10:56 PM IST

काशीपुरःकांग्रेस ने उधम सिंह नगर के दो वरिष्ठ नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस बात की जाककारी दी. वहीं निष्कासन के चंद घंटों बाद ही एक नेता ने भाजपा के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

काशीपुर में मंगलवार देर शाम रामनगर रोड स्थित कांग्रेस के चुनाव कार्यालय में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि नगर निगम चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव शोभित गुड़िया और वर्तमान प्रदेश सचिव चेतन अरोड़ा को 6 साल के लिए पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. यह निष्कासन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की संस्तुति पर किया गया है.

उत्तराखंड कांग्रेस दो नेता 6 साल के लिए निष्कासित. (VIDEO-ETV Bharat)

मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि, अन्य नेताओं द्वारा भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की बात सामने आई है. उनके नाम सामने आते ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि, शीर्ष नेतृत्व से साफ संदेश है कि पार्टी विरोधी और प्रत्याशियों के विरुद्ध कार्य करने में शामिल कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की जाएगी. उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाए.

उत्तराखंड कांग्रेस दो नेता 6 साल के लिए निष्कासित. (PHOTO- UTTARAKHAND CONGRESS)

भाजपा की ली सदस्यता: वहीं, कांग्रेस द्वारा 6 साल के लिए निष्कासित किए गए शोभित गुड़िया ने निष्कासन के चंद घंटों बाद ही काशीपुर में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली. भाजपा के काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, काशीपुर भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली और पूर्व सांसद बलराज पासी ने उनका पार्टी में स्वागत किया.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी नगर निगम: BJP ने विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, कांग्रेस ने सेंधमारी से दिया जवाब

Last Updated : Jan 7, 2025, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details