सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने लूटपाट के दो आरोपी कोलूट की राशि के साथ गिरफ्तारकिया है. बुधवार को सीडीपीओ रामकृष्णा ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी हथियार के बल पर 12 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये थे. पुलिस ने एसआईटी गठन के छह दिन बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
12 लाख रुपए की हुई थी लूट: सीडीपीओ रामकृष्णा ने बताया कि सहियारा थाना क्षेत्र के पोखारभिंडा बांस घाट के पास चार-पांच की संख्या में नाका पोस्ट अपराधियों ने मेजरगंज थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी मनोज कुमार से 12 लाख रुपए पिस्तौल दिखाकर लूट लिया था. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने मनोज के पेट में गोली मार दी थी. मनोज को घायल अवस्था में शहर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
एसआईटी गठन के छठे दिन पुलिस हत्थे चढ़े :मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ सदर रामकृष्णा ने बताया कि एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी के गठन के महत्व 6 दिनों के अंदर पुलिस ने पटना में शामिल दो अपराधियों को लूट के 98 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया.
"लूट के पैसों के साथ पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार. लूटपाट में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के पुलिस छापेमारी कर रही है. दोनों अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलवाई जाएगी."- सदर रामकृष्णा, एसडीपीओ