बलिया : जिले के नरही थाने में पुलिस का ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसने पूरे महकमे को हैरानी में डाल दिया है. थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर एक व्यक्ति से 1 लाख रुपए की अवैध वसूली करने का आरोप लगा था. जांच में मामले की पुष्टि होने पर एसपी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, नरही थाना क्षेत्र के भरौली गांव के रहने वाले रुदल यादव ने बलिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर से मिलकर शिकायत की थी. रुदल यादव ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी कि भाई नीतीश यादव पर गोवंश पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज है, जिसको पुलिस ढूंढ रही थी. उसने बताया कि बीते 25 नवंबर को गांव के बाहर मैं भैंस चरा रहा था. इस दौरान थाने के दो सिपाही सादे कपड़े में आकर हमें जबरदस्ती नरही थाने ले गए. उसका आरोप था कि थाने के बैंरक मे बंद करके पिटाई की, साथ ही फर्जी गोकशी में फंसाने की धमकी दी. आरोप है कि छोड़ने के लिए एक लाख की मांग की.
बलिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि नरही थाना के भरौली के रहने वाले रुदल यादव ने आरोप लगाया था कि 25 नवंबर को वो अपने खेतों पर काम कर रहे थे, तभी दो पुलिसकर्मी कौशल पासवान और ऋषि लाल बिंद उनको उठा करके थाने के बैंरक में ले गए. आरोप है कि बैरक में लेजाकर डरा धमकाकर पैसे की वसूली की. इस सूचना पर तत्काल सीओ सदर उमाकांत को जांच के लिए निर्देशित किया गया था.