नई दिल्ली:दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में बुधवार को लोगों ने जमकर बवाल काटा. देश बंधु कैंप के लोगों ने घंटों तक हंगामा किया. इस दौरान दिल्ली पुलिस माहौल को शांत करने का प्रयास करती रही. आखिर में स्थानीय विधायक नरेश यादव और स्थानीय भाजपा के नेता नरेंद्र खत्री ने भीड़ को समझा बुझाया. तब जाकर शाम को 7 बजे से शुरू हुआ बवाल रात 11-12 बजे जाकर शांत हुआ.
पुलिसवालों ने बुजुर्ग की पिटाई की:जानकारी के अनुसार, देशबंधु कैंप के निवासी संतोष जिनकी उम्र लगभग 60 साल है. आरोप है कि 2 पुलिस वालों ने बुजुर्ग को जमकर पीटा उनके शरीर पर कई जख्म के निशान है. देशबंधु कैंप में रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि वसंत कुंज डीडीए फ्लैट में रहने वाली एक महिला झुग्गी वालों के खिलाफ अक्सर कंप्लेंट करती है और पुलिस वालों को बुलाकर झुग्गी वालों को परेशान करती है. इनका आरोप है कि आज भी वैसे ही हुआ. महिला की शिकायत के बाद 3 पुलिस वाले झुग्गी के पास आए और दो पुलिस वालों ने झुग्गी के बाहर खड़े संतोष से पहले हालचाल पूछा. उसके बाद बिना वजह उसके साथ मारपीट की.
आरोप है कि 60 साल के बुजुर्ग संतोष को दिल्ली पुलिस के दोनों जवान ने पीटकर घसीटते हुए डीडीए फ्लैट की तरफ लेकर गए. उसके बाद झुग्गी वालों ने जब हंगामा किया तो शिकायतकर्ता महिला के साथ दोनों पुलिस वाले डीडीए फ्लैट के इस कॉलोनी के अंदर चले गए. हंगामा बढ़ता देख और पुलिसवाले मौके पर पहुंचे. वहीं, शिकायतकर्ता महिला के फ्लैट की तरफ से पत्थर फेंका गया. जिससे एक पुलिस वाला जख्मी हो गया. देखते ही देखते यह मामला तूल पकड़ने लगा, झुग्गी के सैकड़ों लोग डीडीए फ्लैट के उस कॉलोनी के बाहर खड़े हो गए. इसके अंदर शिकायतकर्ता महिला और बुजुर्ग की पिटाई करने वाले दोनों पुलिस वाले गए थे.