बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में दो अलग-अलग स्थानों में फायरिंग से दहशत, दो युवकों को लगी गोली, इलाज जारी - firing in Munger

MUNGER CRIME : मुंगेर में दो अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग की घटना हुई है. इस गोलीबारी में दो युवक घायल हुए हैं. फिलहाल पुलिस दोनों ही केस की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर.

मुंगेर में फायरिंग
मुंगेर में फायरिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 2, 2024, 4:19 PM IST

मुंगेर: रविवार की बीती देर रात अलग-अलग स्थानों पर अपराधियों के फायरिंग से लोगों में दहशत है. अलग-अलग स्थानों में हुई फायरिंग में दो युवक घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

मुंगेर में फायरिंग:जानकारी के अनुसार जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र निवासी निक्की कुमार का 18 वर्षीय पुत्र अर्पण कुमार जो कोतवाली थाना अंतर्गत भूसा गली स्थित टोटो दुकान में काम कर रविवार की रात घर लौट रहा था. इस दौरान कहीं से गोली चली और गोली उसके दाहिने कंधे में जा लगी. युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो अलग-अलग घटनाओं में दो घायल: वही दूसरा मामला धरहरा थाना अंतर्गत अमारी गांव का है, जहां के निवासी पंकज तांती का पुत्र 18 वर्षीय संजीव कुमार कंधे में गोली लगने से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार संजीव पड़ोसी महादेव तांती के घर श्राद्ध का भोज खाने जा रहा था. रास्ते में अदलपुर गांव निवासी गुड्डू और अमारी गांव निवासी एक युवक के बीच विवाद हो रहा था. झगड़ा के दौरान ही गुड्डू ने फायरिंग कर दी जिसमें गोली संजीव के कंधे में जा लगी.

घायलों का इलाज जारी: गोली लगने से घायल संजीव कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल गोली युवक के कंधे में फंसी है. दोनो घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि जिले धरहरा थाना क्षेत्र और कासिम बाजार थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना हुई है, जिसमे दोनों जगहों पर दो लोग गोली लगने से घायल हुए हैं.

"दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. दोनों घटना में अभी एफआईआर दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."-सैयद इमरान मसूद, एसपी

ये भी पढ़ें-पत्नी और साली को गोली मारने के बाद शख्स ने की खुदकुशी, पटना में 'डबल मर्डर' से हड़कंप - Murder In Patna

ABOUT THE AUTHOR

...view details