मुंगेर: रविवार की बीती देर रात अलग-अलग स्थानों पर अपराधियों के फायरिंग से लोगों में दहशत है. अलग-अलग स्थानों में हुई फायरिंग में दो युवक घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
मुंगेर में फायरिंग:जानकारी के अनुसार जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र निवासी निक्की कुमार का 18 वर्षीय पुत्र अर्पण कुमार जो कोतवाली थाना अंतर्गत भूसा गली स्थित टोटो दुकान में काम कर रविवार की रात घर लौट रहा था. इस दौरान कहीं से गोली चली और गोली उसके दाहिने कंधे में जा लगी. युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो अलग-अलग घटनाओं में दो घायल: वही दूसरा मामला धरहरा थाना अंतर्गत अमारी गांव का है, जहां के निवासी पंकज तांती का पुत्र 18 वर्षीय संजीव कुमार कंधे में गोली लगने से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार संजीव पड़ोसी महादेव तांती के घर श्राद्ध का भोज खाने जा रहा था. रास्ते में अदलपुर गांव निवासी गुड्डू और अमारी गांव निवासी एक युवक के बीच विवाद हो रहा था. झगड़ा के दौरान ही गुड्डू ने फायरिंग कर दी जिसमें गोली संजीव के कंधे में जा लगी.