रुड़की:मुजफ्फरनगर(उत्तरप्रदेश) के कांवड़ियों के साथ अभद्रता और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दूसरा आरोपी एक जिम ट्रेनर है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है. दरअसल, 25 फरवरी की रात कुछ कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान उनके साथ अभद्रता और मारपीट की गई.
25 फरवरी को कांवड़ियों के साथ हुई थी मारपीट:पुलिस के मुताबिक, 25 फरवरी की रात कुछ कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी रुड़की) के शताब्दी द्वार के पास आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर और उसके साथी ने कांवड़ियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और उनके साथ मारपीट की. सूचना मिलते ही तत्काल सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर सहित उसके साथी को गिरफ्तार किया. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
मुजफ्फरनगर के निवासी हैं कांवड़िए:सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी व प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा ने बताया कि, बीती रात मुजफ्फरनगर के कुछ कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे, जैसे ही वह शताब्दी द्वार के पास पहुंचे, तो उन्होंने एक कार को रुकने का इशारा किया. कार सवार ने कार नहीं रोकी और एक कांवड़िए को हल्की टक्कर लग गई. जिसके बाद कार सवारों ने कार से उतरकर कांवड़ियों से अभद्रता और मारपीट की.