उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांवड़ियों से मारपीट मामला: आईआईटी प्रोफेसर समेत दो गिरफ्तार, कार से टक्कर मारने पर हंगामा - PROFESSOR ARRESTED IN ASSAULT CASE

आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर और उसके साथी ने कांवड़ियों के साथ की मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

PROFESSOR ARRESTED IN ASSAULT CASE
कोतवाली रुड़की (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 26, 2025, 5:41 PM IST

Updated : Feb 26, 2025, 5:59 PM IST

रुड़की:मुजफ्फरनगर(उत्तरप्रदेश) के कांवड़ियों के साथ अभद्रता और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दूसरा आरोपी एक जिम ट्रेनर है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है. दरअसल, 25 फरवरी की रात कुछ कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान उनके साथ अभद्रता और मारपीट की गई.

25 फरवरी को कांवड़ियों के साथ हुई थी मारपीट:पुलिस के मुताबिक, 25 फरवरी की रात कुछ कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी रुड़की) के शताब्दी द्वार के पास आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर और उसके साथी ने कांवड़ियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और उनके साथ मारपीट की. सूचना मिलते ही तत्काल सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर सहित उसके साथी को गिरफ्तार किया. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

कांवड़ियों से मारपीट मामले में आईआईटी प्रोफेसर समेत दो गिरफ्तार (VIDEO- ETV Bharat)

मुजफ्फरनगर के निवासी हैं कांवड़िए:सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी व प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा ने बताया कि, बीती रात मुजफ्फरनगर के कुछ कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे, जैसे ही वह शताब्दी द्वार के पास पहुंचे, तो उन्होंने एक कार को रुकने का इशारा किया. कार सवार ने कार नहीं रोकी और एक कांवड़िए को हल्की टक्कर लग गई. जिसके बाद कार सवारों ने कार से उतरकर कांवड़ियों से अभद्रता और मारपीट की.

दोनों आरोपियों का शांति भंग में कटा चालान:प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा ने बताया कि इस दौरान एक कांवड़ यात्री की कांवड़ भी खंडित हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उत्तेजित कांवड़ यात्रियों को किसी तरह से समझा-बुझाकर भेजा और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान किया. कांवड़ियों की ओर से भी एक तहरीर देने की बात कही गई है. अभी उनको जलाभिषेक करना है, वह बाद में रुड़की आएंगे.

दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी:आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर ने पहले आईआईटी (BHU) में पढ़ाई की और इसके बाद (BHU) में ही प्रोफेसर बने. उसके बाद IIT रुड़की का रुख किया. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. जल्द ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 26, 2025, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details