पूर्णिया:बिहार केपूर्णिया में सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. घायल का इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. ये घटना अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई है. पहली घटना पूर्णिया के के नगर थाना क्षेत्र में घटी जहां मां-बेटी को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंदा दिया. इस घटना में मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बेटी बुरी तरह जख्मी है.
मां की मौत, बेटी जख्मी: पहली घटना की जानकारी देते हुए मृतिका के परिजन ने बताया कि पूर्णिया के के नगर थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी चुन्नी खातून अपनी बेटी के साथ सहेली के घर गई हुई थी. वापस घर लौटने के दौरान के नगर थाना क्षेत्र के आलमनगर के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मां-बेटी को रौंद दिया, जिससे 32 वर्षीय चुन्नी खातून की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं बेटी बुरी तरह जख्मी हो गई जिसका इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया है.
पूर्णिया में तेज रफ्तार का कहर, स्कॉर्पियो ने मां-बेटी को रौंदा, महिला की मौत बेटी की हालत नाजुक - पूर्णिया में सड़क दुर्घटना
Accident In Purnea: पूर्णिया में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो लोग इस घटना में घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर.
Published : Mar 4, 2024, 11:37 AM IST
बाइक से गिरकर हुई महिला की मौत: वहीं दूसरी घटना पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र के बालूटोल के पास की है, जहां छठी में शामिल होने जा रही 48 वर्षीय संजो देवी की मौत बाइक से गिर जाने के कारण हुई है. वह अपने दामाद के साथ अपने गांव बरेना से संझाघाट जा रही थी, बाइक का संतुलन खो जाने के कारण वह सड़क पर गिर गई जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया है.
पढ़ें-पूर्णिया के मंडी में आलू बेचने निकला था किसान, तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा