बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में तेज रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन के कुचलने से 2 लोगों की मौत - Road Accident In Nalanda - ROAD ACCIDENT IN NALANDA

Nalanda Road Accident: नालंदा में अज्ञात वाहन के रौंदने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों ही घटनाएं अलग-अलग थाना क्षेत्र की है. जिसमें एक बुजुर्ग और युवक की जान चली गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में सड़क हादसा
नालंदा में सड़क हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 24, 2024, 7:33 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में रफ्तार का कहर लगातार जारी है. यहां आए दिन अज्ञात वाहनों की वजह से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना में किसी शख्स की मौत तो किसी के घायल होने की खबर सामने आती रहती है. ताजा मामला जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के नारी मोड़ के पास का है. जहां मंगलवार को अज्ञात वाहन ने एक 85 वर्षीय बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

रिशतेदार के घर गया था बुजुर्ग:मृतक की पहचान बिंद थाना क्षेत्र के जखौर गांव निवासी शिव यादव के तौर पर हुई है. मृतक के भांजा रामनंदन यादव ने बताया कि शिव यादव उनके घर नूरसराय थाना क्षेत्र किशुनपुर गांव आए हुए थे. कल दोपहर वो दाढ़ी बनाने के लिए नारी मोड़ के पास नाई के यहां गए थे, उसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

"मेरे मामा उनके घर नूरसराय थाना क्षेत्र किशुनपुर गांव आए हुए थे. वो घर से कल दोपहर नाई के पास दाढ़ी बनवाने का बोलकर निकले थे. जिसके बाद सूचना मिली की रास्ते में उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया है, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई."-रामनंदन यादव, मृतक का भांजा

अज्ञात वाहन ने ली युवक की जान: दूसरी घटना बिंद थाना क्षेत्र के जैतीपुर मोड़ के पास की है. जहां हाइवा चालक मिट्टी गिरा रहा था, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान रहुई थाना क्षेत्र रामपुर गांव निवासी सुरेंद्र यादव के 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है. फिल्हाल घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बता दें कि इन दिन दिनों अज्ञात वाहनों से लोगों को रौंदने के मामले काफी बढ़ गए हैं. ये तेज रफ्तार वाहन लोगों को रौंद कर मौके से फरार हो जाते हैं.

पढ़ें-नालंदा में सड़क हादसों में बाप-बेटी समेत 3 की मौत, एक की हालात नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details