राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसे, दो लोगों की मौत, दो घायल - SIROHI ACCIDENT

सिरोही में दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, दो गंभीर घायल. वाहन चालक फरार. पुलिस अज्ञात वाहनों की तलाश में जुटी.

सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसे
सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसे (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 2, 2025, 12:55 PM IST

सिरोही :जिले में शनिवार रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घटनाओं में वाहन चालक मौके से फरार हो गए.

पहली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कांडला राजमार्ग पर मांडवा हनुमान जी मंदिर और अंबिका होटल के बीच हुई. यहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत भी गंभीर थी. एंबुलेंस की सहायता से घायल युवक को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन घायल ने थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अस्पताल भिजवाया और घटना की जांच शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें-बेकाबू कार दीवार से टकराई, 2 युवकों की मौत, 5 घायल

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर : दूसरी घटना पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में बामणवाडजी के पास हुई. यहां किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार रमेश गमेती और भैराराम गमेती गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया. दोनों के हाथ और पैरों में फ्रैक्चर होने की जानकारी मिली है. एक घायल की स्थिति गंभीर होने पर उसे गुजरात रेफर किया गया. पुलिस दोनों हादसों में शामिल अज्ञात वाहनों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details