नई दिल्ली: दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में पिछले माह बाप-बेटे के साथ हुई लूटपाट की वारदात को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने घटना के अगले दिन ही एक आरोपी को पकड़ लिया था. इसके बाद अब फरार आरोपियों को भी जगतपुरी थाना पुलिस ने दबोच लिया है. लूटपाट की वारदात को गत 19 मार्च की रात साढ़े 10 बजे कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन स्थित फुटओवर ब्रिज के पास अंजाम दिया था.
शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक तजामुल हुसैन की ओर से 20 मार्च को जगतपुरी थाने में मामला दर्ज कराया था कि उसके साथ लूटपाट की घटना हुई है. पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि 19 मार्च की रात करीब साढ़े 10 बजे वह अपने बेटे तुफैल के साथ विश्वास नगर, शाहदरा जा रहे थे. जब वे कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज के पास पहुंचे तो अचानक पीछे से तीन लोग आ गए.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में नाबालिगों ने घर में घुसकर महिला की हत्या की, बेटी से छेड़खानी का किया था विरोध
उन्होंने मुझे और मेरे बेटे को पीछे से कसकर पकड़ लिया. आरोपियों ने उनसे साढ़े 6 हजार रुपये व मोबाइल फोन लूट लिया. इसके बाद वह सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. डीसीपी ने बताया कि इस घटना की जांच पड़ताल के दौरान एक आरोपी रिहान (25) निवासी अंबेडकर गेट के पास, जगतपुरी को मामला दर्ज होने के दिन ही अरेस्ट कर लिया गया था. उसने गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका एक और साथी है. पुलिस ने सह-आरोपी को पकड़ने के लिए मुखबिरों से सूचना एकत्र की.
इसके बाद पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए जाल बिछाया और छापेमारी कर 24 वर्षीय नवीउलहक को उसके घर झील खुरंजा, कृष्णा नगर के पास से गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: ठक ठक गैंग ने कार से उड़ाई थी 18 करोड़ की डायमंड ज्वैलरी, किंगपिन साथी के साथ अरेस्ट