मेरठ :मेरठ के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में शनिवार रात महिला के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. वहीं देर रात आरोपी युवक के घर पर युवती के परिवार वालों ने धावा बोल जमकर तोड़फोड़ कर दी. इसी इलाके में एक अन्य घटना में किशोरी के अपहरण का प्रयास किया गया. किशोरी के शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी दो युवकों की जमकर धुनाई कर दी.
इलाके में एक महिला के साथ छेड़छाड़ पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए ओर मामले ने तूल पकड़ लिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया. पुलिस ने आरोपी समीर को हिरासत में ले लिया. इसके बाद महिला पक्ष के लोग इकट्ठा होकर आरोपी के घर पहुंचे और तोड़फोड़ कर दी. माहौल बिगड़ने की सूचना पर पुलिस पहुंची, तब तक तोड़फोड़ करने वाले फरार हो गए. इस घटना में एक किशोर के हाथ में चोट आई है. मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है.
आरोपी की पत्नी का कहना है कि उसके घर में तोड़फोड़ कर सारा सामान सड़क पर फेंक दिया गया. जान से मारने की धमकी दी गई. घर में मासूम बच्चे तक को पीटा गया, जिसकी वजह से उसके हाथ मे फ्रैक्चर है. थाना प्रभारी विष्णु कौशिक का कहना है दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.