तंत्र मंत्र के चक्कर में दो बच्चों की बलि (video source, ETV BHARAT) मुजफ्फरनगर:मुजफ्फरनगर के खतौली थाना इलाके के कैलावड़ा में दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है. जहां अपने ऊपर आए कथित साये से छुटकारा पाने के लिए सगी चाची ने अपनी मां के साथ मिलकर एक महीने के अंदर दो बच्चों की हत्या कर दी. ऐसा दोनों हत्यारिन महिलाओं ने एक तांत्रिक के कहने पर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया.
कैलावड़ा में चार दिन पहले हुए सात साल के बच्चे के मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्याकांड में मृतक की चाची अंकिता और उसकी मां रीना का नाम सामने आया है. चाची ने तांत्रिक के कहने पर एक नहीं बल्कि दो बच्चों की बलि देने का जुर्म कबूल किया है. पुलिस ने इस खौफनाक हत्यकांड में चाची और उसकी मां को जेल भेज दिया है.
सिटी एसपी सत्यनारायण ने मामला का खुलासा करते हुए कहा कि, बीते 17 मई को कैलावड़ा गांव में घर के अंदर से सात साल के बच्चे का शव मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. तभी जांच के दौरान दिखा कि, शव के पास से तंत्र मंत्र का कुछ सामान और एक कागज में कुछ लिखा नजर आया. इसी के आधार पर पुलिस ने जांच के दायरे को आगे बढ़ाया. और लिखावट का मिलान किया गया तो मृतक की चाची से लिखावट का मिला हुआ. जिसके बाद कड़ाई से पुलिस ने पूछताछ किया तो महिला ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.
इस घटना से एक महीने पहले भी घर के अंदर ही मृतक के छोटे भाई का भी शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. उस समय परिजन बीमारी के चलते बच्चे की मौत होने की बात सोचकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. जब पुलिस ने केशव के मौत के मामले में पूछताछ की तो उसके छोटे भाई की भी हत्या की गई थी.
ये भी पढ़ें:छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत, परिजनों ने कही ऐसी बात