नई दिल्ली/नोएडा:त्योहारों के मद्देनजर नोएडा पुलिस कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कड़े इंतजाम में लगी हुई है. पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी है. थाना सेक्टर 49 क्षेत्र में पुलिस द्वारा सेक्टर 76 के पास बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया. मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर वहां से भागने लगे, पुलिस द्वारा जब उनका पीछा किया गया, तो बाइक सवार लोगों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करना शुरू कर दिया. पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की गई. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी, और वह घायल हो गया. वही दूसरा बाइक सवार बदमाश मौके से भाग निकला. जिसको पुलिस ने कांबिंग कर कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल,तमंचा, कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है.
पुलिस चोर और लुटेरे बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वो घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान लक्की उर्फ गोविन्दा पुत्र सुमेर सिंह निवासी कासगंज के रूप में हुई है. घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है. बदमाश का दूसरा साथी विशाल पुत्र निपिन को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों के कब्जे से चोरी के 3 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.