रांची: राजधानी रांची के एक अस्पताल परिसर में दो नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद लोअर बाजार पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी जो नाबालिग हैं, उन्हें निरुद्ध किया गया है.
क्या है पूरा मामला
रांची के सदर अस्पताल के स्टाफ क्वार्टर में दो नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. चार लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है, जिनमें दो नाबालिग और दो बालिग हैं. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
"शनिवार की सुबह पुलिस को मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद छापेमारी कर सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया. सभी आरोपी लड़कियों के पूर्व परिचित हैं. जिनमें से दो नाबालिग हैं, जिन्हें किशोर सुधार गृह भेज दिया गया है. बाकी दो बालिग आरोपियों को जेल भेज दिया गया है." - दयानंद, थाना प्रभारी, लोअर बाजार
बहला-फुसलाकर ले गए थे आरोपी