उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में सड़कों पर मौत बांट रही हैं बेलगाम ट्रैक्टर ट्रॉलियां, दो हादसों में 1 की मौत, दंपति और 2 बच्चे घायल - Roorkee Accident - ROORKEE ACCIDENT

Roorkee road accident हरिद्वार जिले के रुड़की में बे लगाम ट्रैक्टर ट्रॉलियों ने दो जगह बड़े हादसे किए. हरिद्वार बाईपास पर हवेली होटल के पास ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं पिरान कलियर के बेडपुर चौक पर ट्रैक्टर ट्रॉली ने भी एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार परिवार के दंपति और दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए.

Roorkee road accident
रुड़की हादसा (Photo- Roorkee Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 20, 2024, 8:20 AM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में अलग-अलग दो सड़क हादसों में एक युवक मौत हो गई. दो बच्चों समेत पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है. इसी के साथ पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है.

पहली दुर्घटना हरिद्वार बाईपास पर हुई. यहां पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर लगने के बाद बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई. इस मामले में मंगलौर निवासी मोहम्मद यासीन ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके ताऊ का लड़का आमिर पुत्र अब्बास अपनी बाइक से हरिद्वार से मंगलौर की तरफ आ रहा था. जैसे ही वह हरिद्वार बाईपास पर हवेली होटल के पास पहुंचा, तो एक लाल रंग के ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रैक्टर का पहिया उसके सर के ऊपर से उतर गया और इस हादसे में आमिर की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं दूसरी घटना पिरान कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर चौक के पास हुई है. यहां भी एक ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार बच्चों समेत पति-पत्नी घायल हो गए. बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के छुटमलपुर स्थित अल्हेड़ी गांव निवासी वसीम अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ भगवानपुर की तरफ जा रहे थे. जैसे ही वह पिरान कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर चौक के पास पहुंचे, तो भगवानपुर की तरफ से आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर लगने के बाद बाइक पर सवार सभी लोग नीचे गिर गए.

इस हादसे में बाइक पर सवार वसीम और उसकी पत्नी रुखसार, बेटी मुस्कान ओर बेटा अली गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया गया है कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा गया. पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है. तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें:

भाकियू नेता ने स्कार्पियो से बारातियों को रौंदा, बैंड वाले की मौत, 31 बाराती घायल

रुड़की में NCC का फॉर्म भरने जा रही पॉलिटेक्निक की छात्रा को कार ने मारी टक्कर, चली गई जान

रुड़की में सड़क हादसा, रोडवेज बस और ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली टकराई, तीन लोग गंभीर घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details