झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा की समीक्षा बैठकः चुनाव में हार की दो प्रमुख वजह आई सामने, झामुमो ने चुटकी लेते हुए कही ये बात - BJP REVIEW MEETING

BJP meeting in Ranchi. बीजेपी की समीक्षा बैठक में चुनाव में हार की दो वजह निकलकर सामने आई है.

BJP Meeting In Ranchi
रांची में भाजपा की बैठक में मौजूद नेता और कार्यकर्ता. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2024, 9:51 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में करारी हार मिलने के बाद झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय समीक्षा बैठक रविवार को समाप्त हो गई. दो दिवसीय और विस्तृत समीक्षा बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष की भी उपस्थिति रही. इन दो दिनों इस बात की समीक्षा हुई कि किन परिस्थितियों में ऐसा परिणाम आया और भाजपा के कॉल पर कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स जनता ने क्यों नहीं दिया. वहीं चुनावी नतीजों पर भाजपा के दो दिवसीय समीक्षा बैठक को महज आई वॉश करार देते झामुमो नेता ने कहा कि चिंतन मंथन में जो विष निकला होगा, उसे कौन पियेगा यह बड़ा सवाल है.

28 दिसंबर तक सदस्यता अभियान पूरा करने का निर्देश

दो दिवसीय बैठक की जानकारी देते हुए राज्यसभा सांसद और प्रदेश भाजपा महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि चुनाव की समीक्षा के साथ-साथ संगठन की मजबूती के लिए भी बैठक में चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि यह हमारा सदस्यता वर्ष चल रहा है. ऐसे में राज्य में भाजपा प्राथमिक सदस्यता और सक्रिय सदस्य बनाने का काम 28 तारीख तक पूरी कर लेगी. इसके बाद बूथ से लेकर जिला और प्रदेश तक नए संगठन की रचना होनी है.

बयान देते प्रदेश भाजपा महामंत्री प्रदीप वर्मा और विधायक सीपी सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

प्रदेश भाजपा महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री की उपस्थिति में दो दिवसीय समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण बातें सामने आई हैं. इस बैठक का जो भी निष्कर्ष निकला है उससे केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा.

भाजपा की हार के दो अहम कारणः सीपी सिंह

झारखंड विधानसभा के पूर्व स्पीकर और रघुवर दास की सरकार में मंत्री रहे वरिष्ठ भाजपा नेता सीपी सिंह ने कहा कि एनडीए और बीजेपी की हार का कारण जगजाहिर है. सीपी सिंह ने कहा कि कैंची चला और मंईयां सम्मान योजना ने हमें नुकसान पहुंचाया.

एक सवाल के जवाब में सीपी सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में किसी को चुनाव लड़ने से रोका नहीं जा सकता है. जब सरकार 13 नवंबर के चुनाव से एक दिन पहले 12 नवंबर को और 20 नवंबर के मतदान से एक दिन पहले 19 तारीख को लाभुकों के खाते में पैसे डालने लगे तो उसे हम कैसे रोक सकते थे.

उन्होंने कहा कि हम भी गोगो दीदी योजना लाये थे. जिसमें 2100 रुपये प्रति माह देने का फार्म भराया गया था, लेकिन महागठबंधन की सरकार ने 2500 रुपये हर महीने का वादा कर दिया. हमें तो जनकल्याण के साथ-साथ विकास की गति न रुके यह भी देखना था, इसलिए गोगो दीदी योजना की राशि बढ़ाने पर जोर नहीं दिया.

जेएमएम नेता ने भाजपा की समीक्षा बैठक को बताया आई वॉश

भाजपा की दो दिवसीय समीक्षा बैठक पर तंज कसते हुए सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि भाजपा का मनोबल गिरा हुआ है. उन्होंने कहा कि पूरी भाजपा हताश और निराश लोगों का समूह बनकर रह गई है. झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि इस मंथन के बाद जो विष निकला है उसे पीकर नीलकंठ कौन बनेगा?

बयान देते झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय. (वीडियो-ईटीवी भारत)

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा लगता है कि हार की जवाबदेही की वजह से बाबूलाल मरांडी से इस्तीफा लिया जाएगा. झामुमो नेता ने कहा कि वैसे भी बाबूलाल मरांडी का कोई राजनीतिक वजूद नहीं बचा है. हमारी थोड़ी सी चूक की वजह से वह विधायक बन पाए हैं.

ये भी पढ़ें-

रांची में लगातार दूसरे दिन भाजपा की समीक्षा बैठक, विधानसभा चुनाव में हार के कारणों पर चर्चा

कौन हैं भाजपा के ये विधायक, जिनको नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए सड़कों पर उतर आए समर्थक!

जिन नेताओं ने प्रधानमंत्री के नारे एक हैं तो सेफ हैं के खिलाफ किया था काम, उनकी राजनीति होगी समाप्तः निशिकांत दुबे

ABOUT THE AUTHOR

...view details