उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी के खाली प्लॉट में पड़े मिले गुलदार के दो शावक, मचा हड़कंप, एक्शन में वन विभाग - LEOPARD CUB IN HALDWANI

वन विभाग की टीम को शावकों की निगरानी में लगाया गया, लोगों को मौके पर जाने से रोका

LEOPARD CUB IN HALDWANI
हल्द्वानी के खाली प्लॉट में पड़े मिले गुलदार के दो शावक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 2, 2024, 5:47 PM IST

हल्द्वानी: रामपुर रोड स्थित डीपीएस स्कूल के समीप आबादी वाले क्षेत्र में एक खाली प्लॉट में गुलदार के नवजात बच्चे पाए जाने से इलाके में हलचल मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग उमेश तिवारी वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने मौका मुआयना किया. डीएफओ उमेश तिवारी ने बताया एक महिला घास काटने के लिए जा रही थी. तभी उसने खाली प्लॉट में दो गुलदार के नवजात बच्चों को देखा. महिला ने तुरंत गांववालों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया.

गुलदार के शावक मिलने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठे हो गए. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को वहां से हटाया. जिसके बाद वन विभाग की टीम गुलदार के शावकों की निगरानी कर रही है. डीएफओ उमेश चंद्र तिवारी ने बताया जांच पड़ताल में पाया गया कि मौके पर दो शावक हैं. जिसमें एक शावक मृत अवस्था में था. उन्होंने बताया प्रथम दृश्य प्रतीत हो रहा है कि गुलदार एक दिन पहले ही इन शावकों को जन्म दिया होगा.

उन्होंने बताया इन शावकों की निगरानी वन विभाग की टीम द्वारा की जा रही है. संभवत गुलदार रात्रि में आकर अपने शावकों को ले जा सकती है. उन्होंने कहा अगर शावकों को रेस्क्यू करते हैं तो गुलदार अपने बच्चों को वहां नहीं पाने की स्थिति में आक्रामक हो सकती है. शावकों की निगरानी के लिए वन विभाग की टीम को लगाया गया है. इसके अलावा आसपास के लोगों को वहां जाने से रोका जा रहा है. सात ही उन्होंने सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.

पढ़ें-बाघिन के शावकों की सुरक्षा के लिए रुका राजाजी पार्क में बाघ ट्रांसलोकेशन का काम, ये होगा अगला प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details