रामगढ़:शहर में मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो उचक्कों ने एक युवती से 2.40 लाख रुपये की छिनतई की है. घटना दुर्गा मंदिर और एडवांस स्टडी सेंटर के बीच वाली गली में हुई है. जानकारी के अनुसार युवती बैंक से कैश निकाल कर जा रही थी. इस क्रम में उसके साथ छिनतई की वारदात हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. पुलिस रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
युवती निजी कंपनी के अकाउंट सेक्शन में करती है काम
जानकारी के अनुसार रामगढ़ में सूर्या इंटरप्राइजेज नामक कंपनी के अकाउंट सेक्शन में निशा कुमारी नामक युवती काम करती है. निशा कुमारी बैंक ऑफ इंडिया रामगढ़ मेन ब्रांच से कंपनी का एफडी तोड़ 2.40 लाख रुपये निकाल कर वापस बिजुलिया स्थित कार्यालय जा रही थी.
युवती के गले में लटका बैग छीनकर भागे उचक्के
इस क्रम में जैसे ही युवती दुर्गा मंदिर और एडवांस स्टडी सेंटर के बीच वाली गली में पहुंची विपरीत दिशा से बाइक पर सवार हेलमेट लगाए दो उचक्के गली से निकलते हुए निशा के गले में लटका हुआ बैग छीन लिया और तेजी से सुभाष चौक की ओर फरार हो गए. जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक बाइक सवार उचक्के फरार हो चुके थे.
जानकारी मिलने के बाद छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं घटना के बाद सूर्या इंटरप्राईजेज कंपनी के प्रोपराइटर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. इस दौरान पुलिस ने कंपनी के प्रोपराइटर से भी पूछताछ की है. साथ ही सड़क के किनारे दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है, ताकि छिनतई करने वाले उचक्कों की पहचान हो सके.