शौचालय के गड्ढे में गिरने से दो मजदूरों की मौत (ETV Bharat) रुड़की: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन मकान की शटरिंग खोलने गए दो मजदूरों की शौचालय के गड्ढे में गिरने से मौत हो गई, जबकी तीसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा:जानकारी के मुताबिक मामला रुड़की के पास मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि जौनपुर गांव में मकान का निर्माण कार्य चल रहा है. सोमवार को रणसुरा गांव निवासी राशिद और उस्मान मकान के लिंटर की शटरिंग खोलने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि जब वह शटरिंग खोलकर जाने लगे तो वहां पर मौजूद शौचालय के गड्ढे का स्लैप टूट गया और राशिद उसके अंदर जा गिरा, जिसके बाद राशिद को बचाने के लिए उस्मान और एक ग्रामीण भी गड्ढे में कूद गए, लेकिन गड्ढे में बनी गैस के कारण वह दोनों भी बेहोश हो गए.
राशिद और उस्मान की मौत:इस घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण भी गैस की चपेट में आने लगे. काफी प्रयास के बाद भी ग्रामीण राशिद और उस्मान को नहीं बचाया पाए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस कॉन्स्टेबल ने भी किया बचाने का प्रयास: बताया गया है कि दोनों को बचाने के लिए गड्ढे में गया एक ग्रामीण भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया. इसी के साथ दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि शौचालय के गड्ढे में गिरने से दोनों लोगों की मौत हुई है. एक एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. तीनों को बचाने के लिए पुलिस कॉन्स्टेबल भी गड्ढे में उतरा था. राहत की बात ये है कि वो ठीक है, नहीं तो कॉन्स्टेबल की स्थिति भी खराब हो सकती थी.
पढ़ें--