उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुज़फ्फरनगर में सीवर लाइन में सफाई कर रहे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत - sewer cleaning laborers died - SEWER CLEANING LABORERS DIED

मुजफ्फरनगर में सीवर लाइन में सफाई कर रहे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई.पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए इस मामले की जांच शुरु कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 6:55 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में सीवर लाइन में सफाई कर रहे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एटूजेड कूड़ा प्लांट के पास स्थित सीवर लाइन पर काम कर रहे दो मजदूर गड्ढे में फंस गए. दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया. लेकिन, डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.

इसे भी पढ़े-फतेहपुर में स्लैब डालने की मशीन में करंट उतरा, दो मजदूरों की मौत और चार अन्य झुलसे - Laborers Died In Fatehpur

बता दें, कि शहर के खालापार निवासी हाजी शमीम उम्र 62 वर्ष और गहराबाग निवासी वाजिद उम्र 27 वर्ष सोमवार शाम को सीवर की सफाई के लिए गए थे. इसके बाद दोनों सीवर में उतर गए लेकिन, सफाई के दौरान अचानक ढक्कन बंद हो गया और दोनों गड्ढे में फंस गए. इस दौरान दोनों का दम घुटने लगा. उन्होंने लोगों से मदद की आवाज लगायी. आवाज सुनते ही आसपास के लोग इकठ्ठा हुए और दोनों को बामुश्किल बाहर निकाला.

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान दोनेां की मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए इस मामले की जांच शुरु कर दी है.

यह भी पढ़े-रोडवेज बस ने मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, 6 की मौत, कासगंज के बाद जौनपुर में भी मची चीख-पुकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details