लोहरदगा: जिले में दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. दुर्घटना लोहरदगा-कुडू मुख्य पथ में हुई है. मरने वाले दोनों युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों मोटरसाइकिल में तीन-तीन लोग सवार थे.
तेज रफ्तार के कारण हुई दुर्घटना
लोहरदगा जिले के लोहरदगा-कुडू मुख्य पथ में कुडू थाना क्षेत्र के कड़ाक पुल के समीप गुरुवार को दो मोटरसाइकिलों में जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक लड़की सहित चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों में से तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. मृतकों की पहचान लोहरदगा जिला के सदर थाना क्षेत्र के चंदलासो गांव निवासी स्व. तुसा उरांव के पुत्र विजय उरांव (30 वर्ष) और माड़ू उरांव के पुत्र सूरज उरांव के रुप में हुई है.
विजय की मौत लोहरदगा से रिम्स ले जाने क्रम में रास्ते में हुई है. जबकि सूरज की मौत रांची के रिम्स में इलाज के क्रम में हुई है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया है. वहीं घायलों की पहचान चंदलासो निवासी उमेश (32 वर्ष), लातेहार जिला के छीपादोहर थाना क्षेत्र के छीपादोहर निवासी अनिल मिंज (27 वर्ष) व सुमेर मिंज (30 वर्ष) और लातेहार जिला के महुवाडांड़ निवासी सीमांति नगेसिया (20 वर्ष) के रुप में हुई है.