बरेली: जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए. टक्कर के बाद कार भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई. यह पूरा मामला बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी इलाके का है.
बरेली में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो युवकों की मौत - road accident in Bareilly news
बरेली में भीषण सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए. टक्कर के बाद कार भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई. यह पूरा मामला बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी इलाके का है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 20, 2024, 12:49 PM IST
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान सोनू शर्मा और रामपाल के रूप में हुई है. बता दें कि हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया.
वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया है कि सोनू शर्मा और रामपाल देर शाम फतेहगंज पश्चिमी से बाइक द्वारा अपने घर जा रहे थे. अगरास तिराहे से आगे पुलिया के पास शाही की तरफ से आती तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा. पुलिस ने बताया कि रामपाल को भोजीपुरा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि सोनू को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने ही मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुट गई है.