झालावाड़:जिले की कोतवाली व जिला स्पेशल पुलिस ने दो अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 10 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी के वाहनों को खरीदने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. गिरोह के कब्जे से चोरी की 18 बाइकें व एक एसयूवी बरामद की है.
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि जिले भर में वाहन चोरी की वारदातें सामने आ रही थी, जिसके बाद एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा तथा डीएसपी हर्षराज सिंह को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया था. पुलिस ने कई इलाकों के सीसीटीवी फुटेज लिए. मुखबिरों से सूचना प्राप्त की और अन्य तकनीकी इनपुट के आधार पर इस अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पता लगाया और 10 बदमाशों को धर दबोचा. गिरोह में शामिल भोपाल्या कंजर मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का 10 हजार रुपए का घोषित इनामी बदमाश भी शामिल है.
एसपी ऋचा तोमर (ETV Bharat Jhalawar) पढ़ें: लाखों रुपए के अवैध गांजे के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के तीन तस्कर गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि ये गिरोह हाड़ौती अंचल और सीमावर्ती मध्यप्रदेश में वाहन चोरी और अन्य वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस ने इस गिरोह से झालावाड़ शहर, झालरापाटन, मंडावर और भवानीमंडी सहित कोटा जिले के रामगंजमंडी, मोडक और बारां जिले से चुराई गई 18 बाइकें बरामद की है. एक एसयूवी भी बरामद की गई है. यह वाहन भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया से चुराया गया था.
एक ही कंपनी के वाहनों को बनाते थे निशाना:उन्होंने बताया कि गिरोह के बदमाश अधिकतर एक खास कंपनी की गाड़ियों को ही निशाना बनाते थे. ये बाजार में आसानी से बिक जाती हैं. चोर वाहन चुराने के लिए भीड़ भाड़ वाली जगह पर वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस के अनुसार गैंग के सदस्य मध्य प्रदेश व राजस्थान में चोरी, नकबजनी व लूटपाट की वारदातों में भी शामिल है. फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी है. इनसे कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.