छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शादीशुदा युवक पर शारीरिक शोषण के आरोप,  दो युवतियों के हंगामे का वीडियो वायरल - PHYSICAL ABUSE IN PENDRA

पेंड्रा में हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो सामने आया है.जहां युवक पर दो युवतियां शारीरिक शोषण का आरोप लगा रही हैं.

physical abuse in Pendra
दो युवतियों ने लगाए शारीरिक शोषण के आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 28, 2024, 6:02 PM IST

Updated : Oct 28, 2024, 7:36 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही :पेंड्रा थाना में अजीबो गरीब केस सामने आया है. यहां पहले तो एक युवक ने अपनी मां को थाने में भेजकर ये शिकायत दर्ज करवाई कि उसके साथ दो महिलाओं ने घर में घुसकर मारपीट की है.वहीं दूसरी ओर जब पुलिस दोनों महिलाओं को थाने पकड़कर लाई तो मामले में ट्विस्ट आ गया.दोनों युवतियों ने आरोप लगाया कि जिस युवक ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है,उसने दोनों ही महिलाओं का शारीरिक शोषण किया है. जिसके खिलाफ एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज की थी,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.


क्या है मामला ?:पेंड्रा थाना क्षेत्र के तेंदूपारा में रहने वाले युवक का आरोप है कि उसके घर में दो युवतियां आ धमकी.दोनों ने युवक पर प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया. इस दौरान युवक ने दोनों ही युवतियों को घर के कमरे में बंद कर दिया.इसके बाद पेंड्रा थाने में अपनी मां को भेजकर शिकायत दर्ज करवाई.पुलिस जब युवक की मां के साथ घर पहुंची तो दोनों युवतियां घर के अंदर मिली.जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवतियों को थाने लाकर दोनों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया.लेकिन दोनों युवतियों का कहना है कि युवक ने उनके साथ धोखा किया है.मामला सुलझाने के लिए युवक ने घर बुलवाया और अब झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

शादीशुदा युवक पर शारीरिक शोषण के आरोप (ETV BHARAT)

युवक ने मुझे शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण किया.उसके फोन में दूसरी महिला के साथ संबंध होने के सबूत मिले.जिस पर उसने कहा था कि वो खराब महिला है.मुझे फंसा रही है.घर में बुलाकर परिवार के साथ मारपीट का आरोप लगा दिया.जबकि उसके घर पर वो अकेला था- पीड़ित युवती

युवक ने मुझसे शादी का वादा किया था.उसके पास मेरी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो हैं.जिन्हें दिखाकर वो मेरा शारीरिक शोषण करता रहा. मैंने इसकी शिकायत थाने में की थी.लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई- पीड़ित युवती

दोनों ही युवतियों ने मीडिया के सामने युवक पर आरोप लगाएं हैं.लेकिन पुलिस का कहना है कि फिलहाल युवतियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

युवतियों पर युवक के घर घुसकर मारपीट करने का आरोप है. दोनों युवतियां पहले से ही युवक को जानती हैं.पुलिस अब जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी- ओम चंदेल, एएसपी

घटना का वीडियो वायरल :इस मामले में युवक के साथ मारपीट और झूमाझटकी का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें युवक युवती का हाथ पकड़कर खींचता नजर आ रहा है. जिसके बाद युवती मोबाइल कैमरे में अपना टूटा हुआ मंगलसूत्र दिखाकर युवक पर मंगलसूत्र तोड़ने का आरोप लगा रही है. आरोपी युवक और दोनों युवतियां पहले से ही शादीशुदा हैं. एक युवती जनपद सदस्य है.

बलौदाबाजार आगजनी केस, देवेंद्र यादव को नहीं मिली राहत, 4 नवंबर तक बढ़ी रिमांड

जीतू पटवारी ने जेल में देवेंद्र यादव से की मुलाकात, साय सरकार पर लगाया बदलापुर पॉलिटिक्स का आरोप - Jitu Patwari Met Devendra Yadav
बलौदाबाजार आगजनी केस, कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड 30 सितंबर तक बढ़ी, अदालत से नहीं मिली राहत - Balodabazar Arson Case
Last Updated : Oct 28, 2024, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details