उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कस्तूरबा गांधी विद्यालय के हॉस्टल से दो छात्राएं गायब, पुलिस जांज में जुटी - Two girl students missing

हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र से दो छात्राएं गायब हो गई. दोनों छात्राएं कस्तूरबा गांधी विद्यालय के हॉस्टल में रहती थी. पुलिस की अलग-अलग टीमें छात्राओं को ढूंढने में लगी हुई है.

laksar
हॉस्टल से दो छात्राएं गायब (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 30, 2024, 5:34 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में बड़ा मामला सामने आया है. कस्तूरबा गांधी विद्यालय अकबरपुर ऊद से 9वीं और 10वीं क्लॉस में पढ़ने वाली दो छात्राएं गायब हो गई है. दो छात्राओं के गायब होने के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी और छात्राओं की तलाश शुरू की.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 30 अगस्त सुबह 7.30 बजे से लापता है. वहीं छात्राओं के परिजन भी स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है. परिजनों का आरोप है कि रात को वार्डन अपने घर चली जाती है. बताया जा रहा है कि 29 अगस्त रात को भी वार्डन अपनी जगह चौकीदार को छोड़कर अपने घर चली गई थी.

मामले की जानकारी मिलने पर लक्सर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की. लक्सर कोतवाली एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि पुलिस दोनों छात्राओं को ढूंढ रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा. पुलिस तमाम एंगल से मामले की जांच कर रही है. ये पता लगाया जा रहा है कि लड़कियों को कोई भागकर तो नहीं ले गया है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.

पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details