लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में बड़ा मामला सामने आया है. कस्तूरबा गांधी विद्यालय अकबरपुर ऊद से 9वीं और 10वीं क्लॉस में पढ़ने वाली दो छात्राएं गायब हो गई है. दो छात्राओं के गायब होने के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी और छात्राओं की तलाश शुरू की.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 30 अगस्त सुबह 7.30 बजे से लापता है. वहीं छात्राओं के परिजन भी स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है. परिजनों का आरोप है कि रात को वार्डन अपने घर चली जाती है. बताया जा रहा है कि 29 अगस्त रात को भी वार्डन अपनी जगह चौकीदार को छोड़कर अपने घर चली गई थी.