पलामू:स्टोन माइंस कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले उत्तर प्रदेश के दो गैंगस्टरों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गैंगस्टर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हैं. दोनों डॉन सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े हुए हैं. सुजीत सिन्हा के कहने पर ही दोनों ने पलामू समेत कई इलाकों में स्टोन माइंस कारोबारियों से रंगदारी मांगी थी.
छतरपुर एवं हरिहरगंज के इलाके में कई स्टोन माइंस कारोबारी से रंगदारी की मांग की गई थी. यह रंगदारी कॉल एवं व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से मांगी गई थी. सुजीत सिन्हा गिरोह के नाम पर कारोबारी से रंगदारी मांगी गई थी. सूचना मिलने के बाद पलामू पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया और पूरे मामले में छानबीन शुरू की.
इसी क्रम में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले राजा बाबू केसरी और कार्तिकेय उर्फ सचिन को गिरफ्तार कर लिया. दोनों प्रयागराज के मांडा खास थाना के रहने वाले हैं. कुछ दिनों पहले पलामू के हरिहरगंज इलाके में रंगदारी को लेकर सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधियों ने हथियार के बल पर रंगदारी मांगी थी. इस घटना के बाद से पलामू पुलिस हाई अलर्ट पर थी.