बलिया :जिले के नरही थाना के भरौली फेमिली रेस्टोरेंट में शिवम राय को बदमाशों ने गोली मार दी. इससे वह घायल हो गया. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया.
शिवम राय भरौली फेमिली रेस्टोरेंट में चाय पी रहा था. इस दौरान उन्हीं के दो दोस्त आपसी झगड़े में शिवम को गोली मारकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
अपर पुलिस अधिक्षक कृपा शंकर ने बताया कि नरही थाना क्षेत्र के भरौली फेमिली रेस्टोरेंट से गुरुवार देर रात शिवम राय ने फोनकर पुलिस को सूचना दी कि उसके दो साथी झगड़े में उसे गोली मारकर मौके से फरार हो गए हैं. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल शिवम को बक्सर के विश्वामित्र अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से डाक्टरों ने घायल को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया.