उदयपुर.जिले के पाटिया थाना क्षेत्र में गमेती फला बलिचा इलाके में लोकसभा चुनाव के दौरान मिली लाश के मामले में थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी भाइयों अशोक उर्फ अश्विन पुत्र वीरेंद्र उर्फ वीरजी गरासिया (26), बलवीर उर्फ प्रवीण गरासिया निवासी आगनिया फला बलवाड़ा थाना कोतवाली जिला डूंगरपुर को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर लिया है. 22 वर्षीय मृतक लोकेश भी इन्हीं के गांव का रहने वाला था.
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी और लोकेश आपस में दोस्त थे. करीब 1 साल पहले अश्विन एक नाबालिग लड़की को अपने घर पर लाया. घरवालों की समझाइश और दोनों पक्षों में बातचीत के बाद नाबालिग लड़की अपने घर चली गई. इसके बाद उसने अश्विन से बातचीत बंद कर दी. इसी बीच नाबालिग और लोकेश में प्रेम संबंध स्थापित हो गए, जिसकी जानकारी होने पर अश्विन उससे रंजिश रखने लगा. पकड़े गए तीनों आरोपी और लोकेश की रिश्तेदारी एक ही गांव गमेती फला खेड़ा घाटी में है.
पढ़ें. पत्नी को भगा ले जाने का बदला लेने के लिए की पड़ोसी की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों ने हत्या कर नाबालिग का किया अपहरण :आरोपियों को पता था कि लोकेश अपनी मौसी के यहां गमेती फला गया है और नाबालिग लड़की भी वहीं है. इस पर आरोपियों ने घात लगाकर लोकेश की हत्या कर दी और लड़की को अगवा कर ले गए. आरोपी अश्विन ने नाबालिग से गलत काम करना स्वीकार किया है. पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर लिया है, जिसका मेडिकल परीक्षण करवाकर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.
यह है मामला :26 अप्रैल की सुबह गमेती फला गांव में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना मिलने पर एसएचओ पाटिया देवेंद्र सिंह राव मय टीम के मौके पर पहुंचे. आस-पास पूछताछ के बाद लाश की पहचान लोकेश पुत्र भूरालाल निवासी बलवाड़ा जिला डूंगरपुर के रूप में की गई. मृतक के भाई सूरज ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले लोकेश उनकी मौसी मनु देवी निवासी खेड़ा घाटी के घर गया था. रात को खाना खाकर बाहर आंगन में सो गया था. अज्ञात बदमाश उसे घर से ले गए और पत्थर से मारकर हत्या कर दी.