उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में ट्यूबवेल के बोरवेल में फंसे दो लोगों की मौत, रेस्क्यू टीम गड्ढे में ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर उतरी - Farmers died in Bulandshahr

बुलंदशहर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि ट्यूबवेल के कुएं में गैस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. यह हादसा सिकंदराबाद के चोला क्षेत्र में हुआ. दोनों की लाशें वहां 3 घंटे तक पड़ी रही थीं. रेस्क्यू टीम गड्ढे में ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर उतरी थी.

Photo Credit- ETV Bharat
दोनों की लाशें बोरवेल में 3 घंटे तक पड़ी रही थीं. (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 5:35 PM IST

बुलंदशहर: सिकंदराबाद के चोला क्षेत्र में दो लोग ट्यूबवेल के बोरवेल में फंस गए. जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी. सिकंदराबाद सीओ पूर्णिमा सिंह ने कहा कि दोनों खेत में काम कर रहे थे. नलकूप चलाने पर पानी नहीं आया, तो दोनों बोरवेल में गये. वहां जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी. रेस्क्यू टीम गड्ढे में ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर उतरी थी. दोनों की लाशें वहां 3 घंटे तक पड़ी रहीं.

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि बुलंदशहर में ट्यूबवेल के कुएं में गैस की चपेट में आने के कारण दो लोगों की मौत हो गयी. यह हादसा बुलंदशहर में सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के खुर्जा रोड पर हुआ. एक निजी ट्यूबवेल के कुएं में काम करने के लिए दोनों लोग उतरे थे. दोनों ही गैस की चपेट में आ गए. किसी तरह रेस्क्यू करके दोनों को कुएं से बाहर निकाला गया. दोनों को अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

खुर्जा रोड स्थित ट्यूबवेल पर किसान महेश सैनी निवासी पिलखनवाली और चंद्रपाल निवासी गफूरगढ़ी काम कर रहे थे. जब उन्होंने नलकूप चलाया, तो पानी नहीं आया. इसके बाद दोनों नलकूप के बोरवेल में उतरे और गैस की चपेट में आ गए. पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया. दोनों को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सिकंदराबाद ले जाया गया. जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने सिकंदराबाद पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इस घटना पर मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान लिया. उन्होंने दोनों मृतक मजदूरों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की. जिलाधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ें-स्कूल से घर लौट रहीं साइकिल सवार 4 छात्राओं को बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत; गुस्साए लोगों ने फूंक दिया ट्रक - Accident in Prayagraj and Sultanpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details