राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरबीएसई 12वीं की परीक्षा, ओसियां में दो फर्जी परीक्षार्थी तो नागौर में एक नकलची पकड़ा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से हो रही 12वीं की परीक्षा के दौरान जोधपुर जिले में दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं. वहीं, नागौर में नकल करते एक परीक्षार्थी को पकड़ा है.

fake candidates caught,  RBSE 12th exam
ओसियां में फर्जी परीक्षार्थी और नागौर में एक नकलची पकड़ा.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 4, 2024, 7:26 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 10:33 PM IST

अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही 12वीं की परीक्षा में फर्जीवाड़ा और नकल के मामले सामने आए हैं. इनमें जोधपुर जिले के ओसियां में दो फर्जी परीक्षार्थी और नागौर जिले में एक नकलची को पकड़ा गया है.

बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि बोर्ड के नियमों के अनुसार दोनों फर्जी परीक्षार्थियों और एक नकलची के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जोधपुर जिले के ओसियां क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राइवेट परीक्षार्थी ( स्वंय पाठी ) की जगह पर फर्जी आधार कार्ड के साथ फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा में बैठ गया था. इसी प्रकार अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी के बैठने का यहां एक और मामला सामने आया. दोनों आरोपियों को स्थानीय पुलिस को सौंपा गया है. शर्मा ने बताया कि नागौर जिले के बरनेल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में केंद्र अधीक्षक सुनीता कुमारी ने एक परीक्षार्थी को अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र में नकल करते पकड़ा. नकलची को पकड़ने की कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से गठित उड़न दस्ता टीम की ओर से की गई थी.

पढ़ेंः आरबीएसई की परीक्षाओं में गोपनीयता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता- मेघना चौधरी

7 मार्च से शुरू होगी दसवीं की परीक्षाः बोर्ड के सचिव ने बताया कि 10वीं की परीक्षा 7 मार्च से शुरू होगी. सभी परीक्षाएं सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी. पहले दिन 7 मार्च को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. इसी तरह 12 मार्च को हिंदी, 16 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 30 मार्च को विज्ञान की परीक्षा होगी. वहीं, 22 मार्च को ओटोमोटिव, सौंदर्य एवं स्वास्थ्य, स्वास्थ्य देखभाल, सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाएं की परीक्षा होगी. इसी प्रकार फुटकर बिक्री, टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी, निजी सुरक्षा, परिधान निर्माण, वस्त्र और गृह सजा, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, कृषि, प्लंबर, टेलीकॉम, बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस एंड इंश्योरेंस, कंस्ट्रक्शन, फूड प्रोसेसिंग की परीक्षाएं होंगी. इसी तरह 23 मार्च को संस्कृतम ( प्रथम प्रश्न पत्र ), 27 मार्च को गणित एवं 30 मार्च को तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू, गुजराती, पंजाबी, संस्कृतम् ( द्वितीय प्रश्न पत्र ) की परीक्षा होगी.

ध्वनि विस्तारक यंत्रों के दुरुपयोग पर होगी कार्रवाईःराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों का दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश जिला मजिस्ट्रेट डॉ भारती दक्षित ने जारी किए हैं. जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण ( नियंत्रण एवं रोकथाम ) नियम 2000 के अनुसार रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे के मध्य ध्वनि प्रसारक एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों ( लाउडस्पीकर ) के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. वर्तमान में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तथा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करवाया जा रहा है. अजमेर जिले में रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक किसी भी प्रकार की ध्वनि प्रसारक एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों ( लाउडस्पीकर ) का प्रयोग निषेध रहेगा. इस आदेश के उल्लंघन पर नियम के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 4, 2024, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details