सवाई माधोपुर : बनास नदी में मछली पकड़ते हुए चाचा-भतीजा गहरे पानी में डूब गए. नदी में डूबने से दोनों की मौत हो गई. इनके शव रविवार सुबह सर्च ऑपरेशन चला कर निकले गए. बताया जा रहा है कि ये मछली बेचने का काम करते थे.
उप पुलिस अधीक्षक उदय सिंह ने बताया कि मलारना स्टेशन निवासी सलीम (47) और उसका भतीजा अयान (13) नदी में मछली पकड़ने के लिए रोज की तरह गए थे. शाम तक दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश की तो उनकी साइकल और जूते नदी के पास मिले. रात में परिजनों ने तलाश की पर अंधेरा होने के कारण पता नहीं चल सका. रविवार सुबह परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नदी में दोनों की तलाश की और शव बरामद किए. प्रथम दृष्टया मछली पकड़ने के लिए गहरे पानी में जाने के कारण दोनों की मृत्यु हुई है.