गोड्डा: गोड्डा सदर अस्पताल में लगातार अवैध वसूली की शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. सीएस ने गोड्डा सदर अस्पताल के दो ड्रेसर को निलंबित कर दिया. दरअसल, सदर अस्पताल में मरीजों से अवैध वसूली की शिकायत लगातार मिल रही थी. जिसके बाद सिविल सर्जन डॉ. अनंत झा ने ड्रेसर नरेश ठाकुर और प्रदीप चौधरी को निलंबित कर दिया.
इसके बाद दोनों का तबादला करते हुए एक को पोरैयाहाट प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र और दूसरे को सुंदर पहाड़ी भेज दिया गया. जानकारी हो कि सदर अस्पताल में इस बात की शिकायत लगातार आती रहती है कि मरीजों से अवैध वसूली होती है. इसके बाद कुछ लोगों ने चोरी-छिपे अवैध वसूली का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.
वीडियो के वायरल होने के बाद इस बारे में जब डीएस डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि गोड्डा सदर अस्पताल से लगातार शिकायत मिल रही थी, कि यहां आने वाले मरीजों से अवैध वसूली की जाती है. इसके बाद सिविल सर्जन ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी ड्रेसर से इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सिविल सर्जन के आदेश पर दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा इनका ट्रांसफर पोरैयाहाट प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र और दूसरे को सुंदर पहाड़ी में कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:वेतन-भत्ता वृद्धि के बाद आलीशान बंगले में रहेंगे माननीय विधायक, जानिए चंपाई सरकार की क्या है तैयारी
ये भी पढ़ें:गिरिडीह पुलिस की पहल: ग्राम रक्षा दल दूर करेगा कई समस्याएं, थानावार युवाओं को मिलेगी नई जवाबदेही