बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में बाइक और कार में हुई टक्कर, मोटरसाइकिल सवार दो की मौत - मोतिहारी में दो की मौत

मोतिहारी में कार और बाइक में टक्कर हो गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है. पढ़ें पूरी खबरय

Motihari Etv Bharat
Motihari Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2024, 9:51 PM IST

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में सड़क हादसा हुआ है. पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में कार की एक बाइक से टक्कर हो गई. घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी मनसिंघा पंचायत स्थित लक्ष्मीपुर के रहने वाले निवासी शेख कमरुल हक और शेख रोजाद्दीन के रूप में हुई है.

मोतिहारी में सड़क हादसा : बताया जाता है कि शेख कमरुल हक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि रोजाद्दीन की मौत इलाज के दौरान हुई. घटना छपवा-मोतिहारी मुख्य मार्ग पर छपरा बहास हनुमान मंदिर के समीप मंगलवार को घटी. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है.

कार ने बाइक को मारी टक्कर : मिली जानकारी के अनुसार, शेख कमरुल और रोजाद्दीन बाइक से घर जा रहे थे. उसी दौरान छपरा बहास हनुमान मंदिर के पास एक अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद दोनों सड़क पर गिर गए. जिसमें शेख कमरुल हक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि शेख रोजाद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. साथ ही एम्बुलेंस को फोन करके बुलाया. जख्मी शेख रोजाद्दीन को गंभीर हालत में इलाज के लिए मोतिहारी लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बाइक-कार को किया जब्त : घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि, ''मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक को जब्त कर लिया गया है. मृतकों के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details