बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में त्रिवेणी संगम में स्नान करने जा रहे 2 श्रद्धालुओं की मौत, आधा दर्जन घायल - Two Died In Bagaha

बगहा में त्रिवेणी संगम में स्नान करने जा रहे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन जख्मी हुए हैं. घायल श्रद्धालुओं का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद भक्तों के परिजनों में चीत्कार मचा है.

bagaha road accident Etv Bharat
bagaha road accident Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2024, 2:13 PM IST

पश्चिम चंपारण (बगहा) :बगहा में मौनी अमावस्या को लेकर त्रिवेणी स्नान करने जा रहे दर्जनों श्रद्धालुओं के साथ भयानक सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि बेलगाम बोलेरो ने श्रद्धालुओं की ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना बगहा-वाल्मीकिनगर स्टेट हाईवे मुख्य सड़क पर नयागांव रामपुर स्थित SSB कैंप के समीप हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बगहा सड़क हादसा में दो श्रद्धालुओं की मौत : दरअसल, एक ऑटो में सवार होकर 9 श्रद्धालु बगहा से वाल्मीकीनगर के त्रिवेणी संगम पर स्नान करने जा रहे थे. अभी वे अपने घर से महज एक-दो किलोमीटर दूर ही पहुंच पाए होंगे कि तभी रामपुर नयागांव के समीप तेज रफ्तार बोलेरो ने उनके ऑटो में टक्कर मार दी. जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई.

गाड़ी और चालक को पकड़ने की हो रही कोशिश : घटना के तत्काल बाद सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. जहां से दो घायलों को बेतिया जीएचसीएच रेफर कर दिया गया लेकिन उनकी मौत रास्ते में ही हो गई. मृतकों में मलकौली निवासी फेंकू राम और मंगलपुर निवासी पन्ना देवी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी बोलेरो चालक और वाहन की पहचान कर पकड़ने में जुटी हैं.

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज : घटना की पुष्टि करते हुए अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ तारिक नदीम ने बताया कि, ''सड़क हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिनका इलाज किया जा रहा है. इन घायलों में से एक फेंकू राम को गंभीर हालत में जीएमसीएच रेफर किया गया, जिसकी मौत रास्ते में हो गई. जबकि एक महिला पन्ना देवी की मौत इलाज के क्रम में अस्पताल में ही हुई है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details