झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में अभ्रख के अवैध खदान की चाल धंसने से दो की मौत, नाबालिग ननद और भाभी की गयी जान - Accident in mica mine

Roof collapsed of an illegal mica mine in Giridih. गिरिडीह जिला प्रशासन के लाख दावों के बावजूद अभ्रख का अवैध खनन हो रहा है और लोगों की जानें जा रही हैं. इस बार गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र में ऐसा ही हादसा हुआ है. अवैध खदान में चाल धंसने से हादसे में दो लोगों की जान चली गयी.

Two died in accident in mica mine of Giridih
गिरिडीह का गावां थाना (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 18, 2024, 9:58 AM IST

गिरिडीहः जिला के गावां वन क्षेत्र में परसौनी वन भूमि में हादसा हो गया है. यहां वन भूमि पर संचालित माइका (अभ्रख) के अवैध खदान में चाल धंस गई है. इस हादसे में मजदूरी कर रही एक नाबालिग लड़की और एक महिला की मौत हो गई है. दोनों रिश्ते में ननद और भाभी हैं. इस दुर्घटना में एक अन्य नाबालिग लड़की भी घायल हुई है. घायल नाबालिग का इलाज धनबाद के अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

मामले में लीपापोती का प्रयास

परसौनी के इलाके में धड़ल्ले से अभ्रख की अवैध खदानों का संचालन किया जा रहा है. शुक्रवार को भी माफिया ने इस खदान के अंदर कई मजदूरों को भेजा था. यहां अभ्रख को काटने का काम किया जा रहा था तभी चाल धंस गई. चाल धंसने से यहां अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. खदान के संचालक जुटे और किसी तरह दबे हुए लोगों को बाहर निकाला. घायल बच्ची को इलाज के लिए भेज दिया गया लेकिन जिन्होंने दम तोड़ दिया था उनके शवों को उनके घर पर भिजवाया. माफिया जल्द से जल्द मामले पर लीपापोती करना चाहते थे.

एसपी की सूचना पर रेस हुई पुलिस

दूसरी तरफ इस हादसे की सूचना गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली. इसके बाद उन्होंने तुरंत ही गावां थाना प्रभारी महेश चंद्र को कार्रवाई का निर्देश दिया. एसपी के निर्देश पर गावां थाना प्रभारी महेश चंद्र ने छानबीन शुरू कर दी.

पुलिस ने बाइक समेत शव को कब्जे में लिया

इस मामले की जांच करते करते थाना प्रभारी जब इलाके में पहुंचे तो देखा कि एक बाइक पर शव को लादकर लोग जा रहे हैं. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो शव व बाइक को छोड़कर माफिया भाग गए. बाद में पुलिस ने नाबालिग लड़की और महिला के शव को कब्जे में लिया और बाइक को भी जब्त कर लिया. थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि खदान हादसे में दो की जान गई है, आगे की जांच चल रही है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में अवैध खदान में मौतः गर्भ में था करण तो पति खो दिया साबो ने, अब पुत्र भी दुनिया से चला गया

इसे भी पढ़ें- धनबाद में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

इसे भी पढ़ें- Landslide in Jharkhand: भू धंसान से तीन महिलाएं जमीन के अंदर समायीं, क्षत-विक्षत अवस्था में निकाले गये तीनों शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details