पटना:बिहार के पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने के लिए ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर का आयोजन किया गया है. इसमें 12 राज्यों के प्रतिनिधि के अलावा दो विदेश के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों को बिहार सरकार प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र के बारे में बताएगी. आने वाले दिनों में बिहार में पर्यटन को एक अलग ऊंचाई पर ले जाने की पहल की जा रही है.
पड़ोसी देश के टूर ऑपरेटर्स भी हुए शामिल: ट्रैवल और टूरिज्म फेयर का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. बिहार के साथ पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, तेलंगाना, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, गोवा, असम, मेघालय, त्रिपुरा और केरल राज्य के पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हैं.
पटना में ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर (ETV Bharat) बिहार में पर्यटन को बढ़ावा: पटना में इस दो दिवसीय ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) 2024 का आयोजन ज्ञान भवन, सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर, गांधी मैदान में हुआ है. 22 और 23 अक्टूबर को आयोजित इस दो दिवसीय मेले में देश-विदेश के पर्यटन उद्योग से जुड़े कई प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. इसमें बिहार के पर्यटन स्थलों का नए सिरे से प्रचार-प्रसार होगा, इसके साथ ही पर्यटन उद्यम को बढ़ाने की संभावनाओं पर मंथन किया जाएगा.
सीएम ने किया उद्घाटन: पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि टीटीएफ, पटना का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. इस मौके पर भारत सरकार के माननीय पर्यटन सह संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा और उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की भी उपस्थित रहे.
गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ सीएम नीतीश कुमार. (ETV Bharat) 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने लिया भाग: इस आयोजन में 15 भारतीय राज्यों से 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लेने के लिए सहमति व्यक्त की थी. जिसमें उत्तर पूर्व के राज्य भी शामिल हैं. बिहार के साथ पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, गोवा, असम, मेघालय, त्रिपुरा, केरल जैसे राज्य के पर्यटन विभाग अपने स्टॉल के जरिए पर्यटन उद्योग के विभिन्न उत्पादों के माध्यम से व्यवसायियों को आकर्षित कर रहे हैं.
नेपाल और भूटान के प्रतिनिधियों ने की शिरकत: इस आयोजन में पड़ोसी देश नेपाल और भूटान के प्रतिनिधियों की भी सहभागिता है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में टूर ऑपरेटरों और ट्रैवल एजेंटों की भी भागीदारी देखने को मिली है. सभी प्रतिनिधिगण पटना आकर बिहार के पर्यटन स्थलों की जानकारी ले रहे हैं. इस दौरान देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों को बिहार के पारंपरिक-धार्मिक के साथ नए इको पर्यटन केंद्रों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी.
पढ़ें-राजीगर में लीजिए रोप-वे का मजा, विश्व पर्यटन दिवस पर बंपर छूट के साथ मिल रहा टिकट - World Tourism Day