जयपुर : प्रदेश के शिक्षकों ने एक बार फिर पारदर्शी ट्रांसफर पॉलिसी बनाने की मांग उठाई है. साथ ही शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने को लेकर भी आवाज बुलंद की है. प्रदेश में दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलनों में विभिन्न शिक्षक संगठनों ने एक सुर में शिक्षकों से संबंधित समस्याओं का समाधान करने की मांग उठाई. साथ ही समाधान नहीं होने पर लामबंद होने की चेतावनी दी है.
तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण, लंबित डीपीसी के प्रकरण, पुरानी पेंशन जैसे विषयों पर प्रदेश में शुरू हुए दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलनों में चर्चा की गई. शिक्षक सम्मेलनों में प्रदेश भर के शिक्षकों के साथ-साथ राजनेता भी शामिल हुए, जिन्होंने शिक्षा विभाग के नवाचारों और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर भी चर्चा की. जयपुर में हुए राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के शिक्षक सम्मेलन में आदर्श नगर से विधायक प्रत्याशी रहे रवि नैयर शामिल हुए, जिन्होंने शिक्षकों को भगवान का रूप बताते हुए उनके महत्व को रेखांकित किया. साथ ही शिक्षक सम्मेलन में उठी पारदर्शी ट्रांसफर पॉलिसी और शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त रखने की मांग को राज्य सरकार तक पहुंचाने के लिए आश्वस्त किया.