झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा के ध्वजाधारी धाम में महाशिवरात्रि मेले का आयोजन, 777 सीढियां चढ़कर भक्त भोले का कर रहे हैं जलाभिषेक - MAHASHIVRATRI

महाशिवरात्रि के मौके पर ध्वजाधारी धाम में सुबह से भक्त जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं. यहां दो दिन भारी भीड़ रहती है.

two-day-mahashivaratri-fair-at-dhwajdhari-dham-in-koderma
पहाड़ के रास्ते मंदिर जाते लोग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 26, 2025, 3:49 PM IST

कोडरमा:महाशिवरात्रि को लेकर कोडरमा के ध्वजाधारी धाम में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा है. यहां शिवरात्रि महोत्सव के तहत दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया.

ब्रह्मा के मानस पुत्र कर्द्रम ऋषि की तपोभूमि ध्वजाधारी धाम में शिवरात्रि को लेकर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. यहां पहुंचकर श्रद्धालु ध्वजाधारी पहाड़ पर बसे भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं.

संवाददाता भोला शकंर की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

इसके साथ ही यहां ध्वजा और त्रिशूल चढ़ाने की भी परंपरा है. भक्तों की माने तो यहां आने के बाद उनकी मन की हर मुराद पूरी हो जाती है. यहां श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम है.

पहाड़ पर बसा ध्वजाधारी धाम (ETV BHARAT)

यहां लगने वाले शिवरात्रि मेले में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. पूरे मेला परिसर की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. साथ ही पूरे मेला परिसर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

आज जहां पहले दिन लोग श्रद्धा और भक्ति के साथ पहुंचकर भगवान भोले का जलाभिषेक कर रहे हैं, वहीं कल मेले का आनंद लेने के लिए भी बड़ी संख्या में लोगों के यहां पहुंचने की उम्मीद है. कोडरमा ही नहीं आसपास के कई जिलों से शिव भक्त यहां पहुंच रहे हैं और यह सिलसिला कल शाम तक जारी रहेगा.

अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय मंत्री (ETV BHARAT)

शिवरात्रि के मौके पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रीअन्नपुर्णा देवी ने ध्वजाधारी आश्रम में पूरे विधि विधान से भगवान भोले की पूजा अर्चना कर भगवान भोले का जलाभिषेक किया और राज्य व देशवासियों के सुख:समृद्धि की कामना की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक तरफ महाकुंभ में सनातनी एकता की मिसाल देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ शिवरात्रि के मौके पर विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें:कोडरमा के ध्वजाधारी धाम में 777 सीढ़ी चढ़कर भक्त करते हैं भोलेनाथ का जलाभिषेक, भगवान ब्रह्मा के पुत्र कर्द्रम ऋषि ने यहां की थी तपस्या

ज्योतिर्लिंग बैद्यनाथ धाम में महाशिवरात्रि की धूम: फाल्गुन माह में गूंजा बोल बम का नारा, पट खुलते ही भक्तों की उमड़ी भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details