पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी नगर के रहमतगंज मोहल्ले में बमबम दास के घर की अचानक दीवार गिर गई, जिससे मलबे में नीचे उनके दो छोटे छोटे बच्चे दब गए. इधर, दीवार गिरने की सूचना के बाद आसपास के दर्जनों लोग मौके पर जुट गए. वहीं, काफी मशक्कत के बाद मलबे को हटाकर बच्चों को सकुशल बाहर निकाला गया. हालांकि इसमें दोनों बच्चें मामूली रूप से जख्मी हो गए है, जिनका परिजनों ने पास के एक चिकित्सक के पास ले जाकर उपचार कराया.
खाना खाकर सोने गए थे सभी: इस बाबत बमबम दास ने बताया कि रविवार की रात सभी बच्चे करीब सवा नौ बजे खाना खा कर सोने की तैयारी कर रहे थे. दोनों बच्चे जिनका उम्र करीब दस साल और बारह साल है, खाना खाकर सोने जा ही रहे थे कि घर के पीछे का एक दीवार जो मिट्टी और ईंट का बना था अचानक गिर पड़ा. जिसमें दोनों बच्चे दब गये. हालांकि मोहल्ले के लोगों ने मौके पर पहुंचकर दोनों की जान बचा ली.