खैरथल.खैरथल पुलिस ने नकबजनी मामले का खुलासा करते हुए दो बाल अपचारी को निरुद्ध किया. साथ ही उनके पास से तीन लाख नकद और गहने बरामद किए हैं. खैरथल थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि कस्बे के रहने वाले अनिल कुमार पुत्र ब्रजलाल निवासी आनंद नगर ने 23 जून को मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में बताया गया था कि शाम के समय बालकनी से कूदकर अज्ञात चोर घर में घुस आया और अलमारी का ताला तोड़कर सोना-चांदी के गहने सहित नकद रुपए लेकर फरार हो गए थे. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किए जाने पर उसमें दो बाल अपचारी नजर आए, जिन्हें सोमवार को निरुद्ध कर लिया गया. साथ ही उनके पास से तीन लाख नकदी और गहने बरामद किए गए हैं.
पहले की रेकी और फिर भी दिया वारदात को अंजाम : खैरथल थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बाल अपचारियों से पूछताछ में सामने आया है कि दोनों अपचारी दिन में पहले घरों की रेकी करते हैं और फिर सुनसान घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो जाते हैं. चोरी किए गए माल को सस्ते दामों में बेच देते हैं और फिर कुछ दिन बाद फिर से वारदात के लिए निकल जाते हैं. साथ ही पुलिस निरुद्ध किए गए दोनों बाल अपचारियों से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर भी पूछताछ कर रही है.